FASTag new plan update 2025: 15 अगस्त 2025 से लागू होने जा रही FASTag आधारित सालाना पास योजना

FASTag new plan update बार-बार रिचार्ज करवाने का झंझट खत्म, अब 3000 रूपए में मिलेगा सालाना पास

यह सालाना पास 1 वर्ष या 200 ट्रिप्स (जो भी पहले पूरा हो) तक मान्य रहेगा.

कहां से मिलेगा नया पास? NHAI, MoRTH (Ministry of Road Transport and Highways) और राजमार्ग यात्रा ऐप पर जल्द ही एक स्पेशल लिंक उपलब्ध कराया जाएगा,

इस स्कीम के आने के बाद वाहन चालकों को बार-बार FASTag रिचार्ज करने की झंझट नहीं रहेगी

FASTag रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से भी छुटकारा मिलेगा.

किन वाहनों के लिए लागू है योजना? सरकार की यह योजना निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे कि कार, जीप और वैन के लिए बनाई गई है.

सरकार की यह पहल खासतौर पर प्राइवेट व्हीकल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.